Only three players have managed to hit sixes off consecutive balls in longest format. India’s Kapil Dev was the first to accomplish that when he hit 4 consecutive sixes in 1990 at the Lord’s against England. And then, Pakistan's Shahid Afridi smashed four consecutive sixes off Harbhajan singh in 2006. AB de Villiers in 2009 managed to repeat the 4 sixes feat first completed by Kapil against Australia.
टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पास काफी समय होता है. इसलिए, बल्लेबाज कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता है. खिलाडी सिंगल डबल पर ज्यादा तवज्जो देते हैं. लेकिन, क्रिकेट इतिहास में कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए हैं. जिन्होंने न सिर्फ रिस्क उठाया. बल्कि चार गेंदों पर चार लगातार छक्के जड़ दिए थे. आह हम अपने फैंस को ऐसे ही उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार गेंदों में चार छक्के जड़ दिए. इस लिस्ट में पहला नाम कपिल देव का है. कपिल पाजी ने साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में चार लगातार छक्के जड़ दिए थे. उस मैच में कपिल देव ने 67 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के गेंदबाज का नाम था एडी हैंमिंग्स जिनको कपिल पाजी ने कुटा था.
#KapilDev #ABDeVilliers #TestCricket